Posts

Showing posts with the label देश-भक्ति कहानियाँ

सिंहासन बत्तीसी

सिंहासन बत्तीसी सिंहासन बत्तीसी ३२ कथाओं का संग्रह है जिसमें ३२ पुतलियाँ महाराजा विक्रमादित्य के विभिन्न गुणों का कहानी के रूप में वर्णन करती हैं। प्रत्येक कथा राजा भोज का उल्लेख करती है, अत: इसका रचना काल ११वीं शताब्दी के बाद होगा। ये कथाएँ इतनी लोकप्रिय हैं कि कई संकलनकर्त्ताओं ने इन्हें अपनी-अपनी तरह से प्रस्तुत किया है। सभी संकलनों में पुतलियों के नाम दिए गए हैं पर हर संकलन में कथाओं के क्रम में तथा नामों में और उनके क्रम में भिन्नता पाई जाती है। इन कथाओं से हमें ज्ञात होता है कि महाराजा विक्रमादित्य कौन थे, उनके न्याय करने का ढंग कैसा था? आखिर क्या कारण था कि वह महादानी, त्यागी, नि:स्वार्थी और न्यायप्रिय राजा के नाम से हजारों वर्षो बाद आज भी लोकप्रिय हैं? परिचय  सिंहासन बत्तीसी आमुख कथा  सिंहासन बत्तीसी रत्नमंजरी: जन्म तथा सिंहासन प्राप्ति  सिंहासन बत्तीसी चित्रलेखा: विक्रम और बेताल  सिंहासन बत्तीसी चन्द्रकला: पुरुषार्थ और भाग्य में कौन बड़ा  सिंहासन बत्तीसी कामकंदला: दानवीरता तथा त्याग की भावना  सिंहासन बत्तीसी लीलावती: विक्रमादित्य की दानवीरता  स...